
खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा अधिकृत नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा जोधपुर (राजस्थान )में नेशनल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । म.प्र योग टीम के कोच डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स की 15 सदस्यीय टीम को एक स्वर्ण पदक ,एक रजत पदक एवं एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ । मास्टर श्रेणी में डॉ.आरती पाल को स्वर्ण पदक ,मास्टर श्रेणी सुरेश परमार (पुलिस ) रजत पदक एवं नितिन नागर सीनियर वर्ग में संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया । नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने टीम की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया । म.प्र योग आयोग के अध्यक्ष एवं एमपीवाईएस के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि म.प्र के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के पूर्व आयोजित केम्प में मेहनत की जिसका परिणाम है कि उन्हें नेशनल मेडल प्राप्त हुए । म.प्र योगसन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह ठाकुर ने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम के यह सभी खिलाड़ी नेशनल यूथ गेम्स में भी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । म.प्र टीम के मैनेजर सचिन तिवारी ने बताया कि म.प्र टीम के सभी प्रतिभागी देश के टॉप 10 खिलाड़ीयो में चयनित किये गए है उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मैनेजर एवं कोच को डॉ. जयदीप आर्य एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का दल –
डॉ.आरती पाल (इंदौर),नितिन नागर(इन्दौर) ,आयुषी दीक्षित (सागर ),शिवानी राजपूत (जबलपुर),सपना पाल (इन्दौर),हर्ष राजपूत (मुरैना ) ,विकास शर्मा(मुरैना ) ,देवेंद्र मिश्रा (जबलपुर) ,राहुल सिंह (जबलपुर) ,सुरेश परमार (पुलिस विभाग भोपाल ) , नर्मदा धाकड़ (उज्जैन), सुशील शर्मा (शाजापुर), मृत्यंजय दास(इंदौर ), गोपाल चन्द्र दास(इंदौर), भावना पाल (इंदौर)
टीम मैनेजर – सचिन कुमार तिवारी (उमरिया)
टीम कोच – डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी (उज्जैन) ,दीपाली चौकसे भोपाल
राष्ट्रीय निर्णयाक – नेशनल चीफ जज विजय शंकर त्रिपाठी ,बरुण कुशवाह