
उज्जैन।आशा कार्यकर्ताओ द्वारा चरक भवन के सामने अपनी माँगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा जिसके समर्थन मे आम आदमी पार्टी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।आशा कार्यकर्ताओं की आवाज को मजबूती देने के लिये आप पार्टी उज्जैन की ओर से एक माइक सिस्टम भेंट किया गया है।
और साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों ने उनकी मांगो को सुना एवं आशा कार्यकर्ताओ को आश्वस्त किया गया कि सरकार उनकी मांगो को नही मानती है तो आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल तक लडाई लडने के लिए तैयार है। आपकी मांगो को लेकर आप पार्टी प्रदेश स्तर बडा आंदोलन करेगी।उक्त जानकारी दीपक बिजौरे ने दी है।
आशा कार्यकर्ता के पक्ष में आप पार्टी के पदाधिकारियों में संतोष वर्मा, महायोगी विरेन्द्र सिंह अटल,अक्षय पाटीदार, अभिषेक शर्मा, नरेश गंगे, दिलीप परिहार,भारती माधव, महेश प्रसाद तिवारी, नरेंद्र सोलंकी,अंकित मालवीय, अनिल ठाकुर सहित आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।