74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरा माहौल देशभक्ति के जोश और जुनून से गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भगवान मुरुगन मंदिर के पूज्य पुजारी श्री राजमणि थे। अध्यक्ष पी. बाबूजी और प्रबंध न्यासी डॉ. विजयलक्ष्मी अयंगर महोदया, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री वी. राजमणि और पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी खजांची एवं श्री एस.बी.एस. अय्यर महोदय उपस्थित रहे। महोदया ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया ।
मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या सूजा मैथ्यू महोदया द्वारा किया गया।
अध्यक्ष ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की।
बच्चों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। एनसीसी कैडेटों की वीरता, नया भारत, स्वच्छ भारत का चित्रण, मेड इन इंडिया के आदर्श वाक्य को प्रोत्साहित करने वाली झांकी, ग्लोबल और इन्वेस्टर्स समिट का महत्व, मिसाइलों और रक्षा का गौरवपूर्ण प्रदर्शन वास्तव में आंदनदायक और मंत्रमुग्ध करने वाला था। स्कूल के छात्रों द्वारा योग प्रदर्शन भी किया गया।
समारोह का समापन मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया
अतिथियों के मौजूदगी में देशभक्ति से गुंजमान हुआ सिक्का स्कूल
