
शिव सेना शिंदे ने फुका खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला
कपूरथला एसडी न्यूज एजेंसी – ।
फिल्लौर में सविंधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के शिव सैनिको ने जिला महासचिव परवीन कुमार,सीनियर जिला उपाध्क्षय संजीव कुमार सोनू,सीनियर जिला उपाध्क्षय राजू डेंग सीनियर जिला उपाध्क्षय सुनील सहगल के नेतृत्व में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला फूंका।इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के जिलाध्क्षय मुकेश कश्यप ने आतंकवादी पन्नू को चेतावनी देते हुए कहा की अगर पन्नू में दम तो बताएं पंजाब के किसी भी शहर में अंबेडकर की प्रतिमा को तोडना तो दूर हाथ भी लगाकर दिखाए।मुकेश कश्यप ने खालिस्तानी कठपुतली गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा डॉ.भीमराव आंबेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक और घृणित टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सिख फॉर जस्टिस संगठन,जो विदेशी में बैठ कर भारत विरोधी ताकतों के इशारे पर चलता है,ने न केवल डॉ.आंबेडकर का के अपमान किया है,बल्कि पंजाब में उनकी प्रतिमाओं को तोड़ने की बात कर और अपवित्र करने का दुस्साहस भी किया है।उन्होंने कहा कि यह कृत्य न केवल भारत की एकता पर सीधा हमला है,बल्कि दलित समुदाय और भारतीय संविधान की मूल भावना पर भी चोट है।पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी कि आईएसआई के इशारे पर की जा रही ऐसी नापाक साजिशों को भारत की जनता सहन नहीं करेगी।उन्होंने से कहा कि खालिस्तानी पन्नू द्वारा डॉ.भीमराव आंबेडकर के प्रति टिप्पणी भारत की व एकता पर हमला है।उन्होंने घटना में कथित तौर पर विदेशी ताकतों द्वारा समर्थित चरमपंथी तत्वों का हाथ बताया। उन्होंने डॉ.अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए गुरपतवंत सिंह पन्नू और जसविंदर सिंह धालीवाल की आलोचना की और उनके कृत्य को भारत की एकता और पुरे समुदाय का अपमान बताया।मुकेश कश्यप ने कहा कि पन्नू को पंजाब के युवाओं को खालिस्तानी झंडे उठाने के लिए उकसाना बंद करना चाहिए।उन्होंने याद दिलाया कि पंजाब पुलिस ने पहले भी राज्य में आतंकवाद का सफाया किया है और पन्नू जैसे लोगों से निपटना जानती है।मुकेश कश्यप ने सरकार से विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों की पहचान कर उन पर भारत आने से रोक लगाने की मांग की है।साथ ही पंजाब में खालिस्तान की मांग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।इस अवसर पर रवि भारद्वाज, नितिन आनंद,जय किशन,विजय कुमार,रिहान अली,नरेश राजा आदि उपस्थित थे।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.