इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 28 जनवरी को प्रात: 10 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास यात्रा के संबंध में बैठक ली जायेगी।
बैठक में प्रदेश के समस्त महापौर/नगर पालिका अध्यक्ष/पार्षदगण/जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य/ सरपंच, उपसरपंच, पंच/समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर वीडि कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री का उद्बोधन प्रसारित किए जाने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।