चंद्रपुर से शहीद स्मारक टूरिया तक निकाली गई तिरंगा यात्राअमृत महोत्सव के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम
मतीन रजा…लालबर्रा- सिवनी जिले की कुरई जनपद अंतर्गत देश की आजादी की 75वी वर्षगांठ के तहत वर्ष भर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में 22 जनवरी को चंद्रपुर (बीसापुर) से शहीद स्मारक टूरिया तक तिरंगा यात्रा संपन्न हुई। अमृत महोत्सव के जिला संयोजक एवं राष्ट्रवादी कवि सुरेश सिसोदिया ’’अनुज’’ कुरई के मार्गदर्शन में एक गांव-एक तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पंचायत मुख्यालय चंद्रपुर से हुआ जहाँ उपसरपंच हरिलाल आहके ने ध्वजारोहण कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस यात्रा में मधुलाल कुर्राम, महेश सनोड़िया,विष्णु गोस्वामी,साहबलाल गौतम,रविन्द्र खेवाले, सितेन्द्र यादव, किशोर दाडेकार, मनोज दुबे, धनराम परते, खड़कसिंह पारधी, प्रवीण ठाकरे, विशेष रूप से ध्वज वाहक रहे। तिरंगा यात्रा का स्वागत ग्राम पंचायत प्रांगण पिंडरई बुट्टे में सरपंच शशि कला उइके व उनके सहयोगी द्वारा किया गया जहां छात्र छात्राओं को व उपस्थित जनसमुदाय को अमृत महोत्सव के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण विषयक महत्वपूर्ण सावधानियों पर प्रकाश डाला गया स जैसे ही तिरंगा यात्रा का कुरई आगमन हुआ धीरेन्द्र जायसवाल की आगवानी में सरपंच श्रीमति तरुणा परते, गणपत

अग्रवाल, दीनदयाल तिरैया, वरुण यादव सहित अन्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। तत्पश्चात विशाल जनसभा का आयोजन ग्राम पंचायत प्रांगण कुरई में किया गया। ध्वजारोहण सरपंच कुरई श्रीमति तरुणा परते ने किया अवसर पर यात्रा के संयोजक सुरेंद्र सिसोदिया ने देश की आजादी में सिवनी जिले के योगदान विषय पर गहन जानकारी देते हुए 9 अक्टूबर 1930 को टूरिया में हुए जंगल सत्याग्रह के शहीदों व सत्याग्रह सेनानियों में खावासा के रामप्रसाद जायसवाल मानेगांव टेक के मुकाजी सोनवाने, शहीद रेनूबाई, मुंडे बाई, बिरजू बाई, देवो बाई सहित आदि शहीदो के बलिदान की गाथा सुनाई कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र जायसवाल ने किया तदुपरांत तिरंगा यात्रा मेटेवानी मध्यप्रदेश जन अभियान के ब्लॉक कुरई समन्वयक सुश्री अफसा खान, एवं नवांकुर संस्था सेटेवानी, हरदुली के सचिव मुकेश शर्मा, अविनाश अहवाल वह सीएमसीएलडीपी के छात्रा की मौजूदगी रही के तत्व पश्चात तिरंगा यात्रा रिड्डी, पंचधार, आदि स्थानों पर पहुंची जहां शिवदास डहरवाल, देवेंद्र डहरवाल, रामशंकर भलावी, शेषराम प्रजापति की उपस्थिती में यात्रा का स्वागत किया गया ग्राम पंचायत मुख्यालय खावासा जोकि जंगल सत्याग्रह के सूत्रधार रामप्रसाद जयसवाल का ग्रह ग्राम है, किसी तरह का उत्सव नहीं देखा गया जो जन चर्चा का विषय रहा यात्रा का समापन शहीद स्मारक टुरिया में ध्वजारोहण राष्ट्रगान व शहीदों के जयघोष के साथ किया गया जहां मोकाजी सोनवाने सत्याग्रह के परिजन भवानी सोनवाने वह सरपंच कौतूका खुड़शाम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही आभार प्रदर्शन प्रवेश किरनेकार टुरिया ने किया।