उज्जैन। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल की इकाई जेसीआई उज्जैन. के संस्थापक अध्यक्ष विवेक गुप्ता एडवोकेट ने ,वरिष्ठ सदस्यों के परामर्श पर,शहर के संभ्रांत वर्ग की अग्रणी संस्था जेसीआई उज्जैन के वर्ष 2023 के अध्यक्ष पद के लिए जैसी अमिश जैन एवं सचिव पद के लिए जैसी आलोक ऐरन को, व कोषाध्यक्ष पद पर जेसी अभिषेक ककरेचा को मनोनीत किया है।
आगामी 29 जनवरी को जेसीआई उज्जैन का शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारी शपथ ग्रहण करे दायित्व संभालेंगे।
नव मनोनीत पदाधिकारी अध्यक्ष अमिश जैन, सचिव आलोक ऐरन, कोषाध्यक्ष अभिषेक ककरिचा को जेसीआई उज्जैन के पदाधिकारी मनोनीत होने पर. जेसीआई उज्जैन के वरिष्ठ सदस्य गण मनीष दुग्गड आनंद जरिया निवर्तमान अध्यक्ष अंकित बंसल मनीष चोपड़ा धीरेंद्र जैन मृदुल बंसल अजय मित्तल पवन जैन सिद्ध बांझल ने हर्ष व्यक्त किया है.। जानकारी पिआरओ आनंद पोरवाल ने दी।