सिंगापुर टॉउनशिप में लगभग 41 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा रेल्वे ओवर ब्रिज
सोलसिंधी में शिप्रा नदी पर बनाया जायेगा 3 करोड़ 60 लाख रूपये लागत का टू-लेन ब्रिज
हजारों नागरिकों की बरसों पुरानी मांग पूरी
इंदौर : इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विकास को नयी गति मिली है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के अथक प्रयासों से सांवेर क्षेत्र को नए वर्ष में पुलों की एक बड़ी सौगात मिली है। श्री सिलावट के प्रयासों से सिंगापुर टॉउनशिप में लगभग 41 करोड़ रूपये की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज बनाया जायेगा। साथ ही सोलसिंधी के समीप शिप्रा नदी पर तीन करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से टू-लेन ब्रिज बनने वाला है। इन पुलों की स्वीकृतियां प्राप्त हो गई है। ओपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा।
मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि नागरिकों को समस्याओं से उबारने के लिये इन पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इंदौर शहर के समीप सिंगापुर टॉउनशिप में रेल्वे ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इससे इस कॉलोनी के साथ ही इसके आस-पास की लगभग 18 से 20 कॉलोनियों के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। बताया गया कि रेल्वे ओवर ब्रिज नहीं होने से इन कॉलोनियों के नागरिकों को बारिश के दिनों में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था। मुख्य रोड़ से इनका संपर्क प्राय: समाप्त हो जाता था। श्री सिलावट ने बताया कि इस रेल्वे ओवर ब्रिज के लिये बजट के लिये राशि का प्रावधान भी हो गया है। ड्राइंग बन गई है। लोक निर्माण विभाग के सेतु शाखा द्वारा प्रायवेट संपत्तियों का सीमांकन एंव मूल्यांकन कराया जा रहा है। इसके बाद भू-अर्जन होगा। साथ ही नीव की भारवहन क्षमता की जांच की जा रही है।
इसी तरह सोलसिंधी में तीन करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से शिप्रा नदी पर पुल बनाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस पुल के लिये मंत्री श्री सिलावट द्वारा विशेष प्रयास किये गये थे। इस पुल के बन जाने से जमोदी, सोलसिंधी, अतरालिया, बेरागढ़, बारोली सहित 15 से 20 गांवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इस गांव में पुल नहीं होने से रहवासियों को आवागमन के लिये बड़ी परेशानी उठाना पड़ती थी। बारिश के दिनों में इन गांवों का संपर्क पूरी तरह कट जाता था। नदी में पानी भरे होने से आवागमन के लिये अनेक परेशानियां होती थी।
उक्त दोनों पुलों के संबंध में नागरिकों की बरसों पुरानी मांग पूरी होने पर जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया और अपेक्षा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह के विकास में सहयोग मिलता रहेगा।