
मुंबई, 19 मार्च एसडी न्यूज एजेंसी लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनीज ने महाराष्ट्र के 36 जिलों में ब्रांच कार्यालय खोलने और 4000 युवाओं की भर्ती करने की घोषणा की है।
कंपनी के चेयरमैन विनायक जैन लुनिया ने बताया कि यह योजना डिजिटल इंडिया प्रोग्राम और MSME मंत्रालय के उद्यमी प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत चलाई जाएगी। कंपनी का लक्ष्य 20,000 लोगों को उद्यमी बनाकर रोजगार देना है। जल्द ही राज्य सरकार से संपर्क कर इस योजना का विस्तार किया जाएगा।
इन क्षेत्रों में करेगी कार्य
कंपनी निम्नलिखित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी:
- मीडिया संबंधित कार्य
- विज्ञापन एवं मार्केटिंग एजेंसी
- लीगल सर्विसेस
- आईटी एवं सॉफ्टवेयर सेवाएँ
- इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन एवं विक्रय
- प्रोफेशनल एजुकेशन संस्थान
- भारतीय पारंपरिक कला एवं संस्कृति
- पैक्ड मिनरल वॉटर उत्पादन एवं वितरण
- रिटेल इंडस्ट्री
- मसाले निर्माण एवं निर्यात
- फिल्म प्रोडक्शन एवं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
- नॉन–मेडिसिन हेल्थ केयर सेक्टर
- सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी)
- टूर्स एंड ट्रैवल्स (पर्यटन उद्योग)
- कार्गो शिपिंग
- होटल एवं हॉस्पिटैलिटी
- बिजनेस डेवलपमेंट कंसल्टिंग
जल्द होगी ब्रांच कार्यालयों की स्थापना
लुनिया ने कहा कि राज्यभर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही 36 जिलों में ब्रांच कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.