
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के 27वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव, माननीय सदस्य नीति आयोग एवं कुलाधिपति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली डॉ. विजय कुमार सारस्वत, माननीय संसद सदस्य श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री पारस चन्द्र जैन, माननीय वरिष्ठ शिक्षाविद, मुम्बई डॉ. मिलिंद मराठे, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय और कुलसचिव प्रो. प्रशांत पुराणिक के हाथों वर्ष 2022 की स्नातकोत्तर परीक्षा एम. कॉम. (सीबीसीएस) की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर शुभम चौऋषिया ने दो स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्राप्त की। शुभम ने एम. कॉम. (सीबीसीएस) परीक्षा वाणिज्य अध्ययनशाला (कॉमर्स डिपार्टमेंट), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से उत्तीर्ण की है। स्मरण रहें कि, शुभम चौऋषिया ने एमबीए (सीबीसीएस) की डिग्री भी प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण की थी साथ ही बी. कॉम. (ऑनर्स) स्नातक परीक्षा भी प्रावीण्य सूची में सप्तम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण की थी। उल्लेखनीय है कि, शुभम चौऋषिया वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम चौऋषिया के सुपुत्र हैं।
शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सभी गुरुजनों एवं भगवान जी को दिया हैं। शुभम चौऋषिया की इस उपलब्धि पर डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. एस. के. मिश्रा, डॉ. डी.डी. बेदिया, डॉ. सचिन राय, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र मेहता, डॉ. नयनतारा डामोर, डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. रुचिका खंडेलवाल, डॉ. अनुभा गुप्ता, डॉ. नेहा माथुर, डॉ. परिमिता सिंह, डॉ. टीना यादव, देवेश्वरी सिंह भाटी, चेतन ढूंडाले, हर्षल जैन, अनुज जैन, सपना चौहान, शुभा सुहाने, डॉ. सुशील कुमार शर्मा, संजय ललित, अरुण राठौर, श्रीमती रानी राधेश्याम चौऋषिया, विकास चौऋषिया, सिद्धीविनायक चौऋषिया, विशाल चौऋषिया, वीरेंद्र चौऋषिया, विजय चौऋषिया, अमित चौऋषिया, विजय अग्रवाल, श्रीमती माधुरी वझे, बीएल बाथरे, सचिन गोयल, अनिल तिवारी, राहुल मिश्रा, अपूर्व देवड़ा, हेमन्त भोपाले, इंदर सिंह चौधरी परिजनों व इष्ट मित्रों आदि ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी हैं।