भोपाल, 23 जनवरी 2023 चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में नर्मदा जल एकत्रीकरण यात्रा की शुरूआत की गई। 27 जनवरी तक चलने वाली यह यात्रा नरेला विधानसभा के हर घर में पहुंचकर एक कलश नर्मदा जल एकत्रित करेंगे। वहीं नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या को अशोका गार्डन के नर्मदा परिक्रमा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित जल से मां नर्मदा का अभिषेक किया जायेगा।
मां नर्मदा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेगा नरेला परिवार
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि 2008 के पहले नरेला विधानसभा में पेयजल का भीषण संकट था। वही अब नरेला विधानसभा के प्रत्येक घर में नर्मदा जल पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के उद्देश्य से 27 जनवरी 2023 को नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर अशोका गार्डन स्थित नर्मदा परिक्रमा पार्क में शाम 5 बजे मां नर्मदा की महाआरती और भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का आमंत्रण देने व नर्मदा जल एकत्रीकरण करने नरेला परिवार के सदस्य नर्मदा उपयात्रा लेकर नरेला विधानसभा के घर-घर पहुंचेंगे।