
लालबर्रा : स्थानीय शासकीय स्नातक महाविद्यालय प्रागण में गत 11 मार्च को संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजनांतर्गत 260 पंजीकृत जोड़ो में से 245 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे थे, जिन्हे 23 मार्च को शासन से मिलने वाली दहेज रूपी उपहार सामाग्रीयो का वितरण जनपद सदस्य देवेश विक्की गौतम व दीपक कावरे के हस्ते जनपद एवं ग्राम पंचायत आकाश बोकड़े, यशवंत कुमार गौतम, विनय बंशपाल, सुरेन्द्र भंडारकर, कमलेश चौहान, योगेश मेश्राम, इन्द्रकुमार गौतम, परसराम पटले, दीपक सोनबिरसे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व पदाधिकारियो की मौजुदगी में प्रदान किया गया।
अव्यवस्था देख बिफरे जनप्रतिनिधि
तारीख पर तारीख संशोधन एवं उसके बाद अव्यवस्था का दौर जनपद द्वारा कभी 23 मार्च तो कभी 25 मार्च उपहार वितरण करने का कार्यक्रम तय किया जाता है, बावजुद इसके आनन-फानन पुनः 23 मार्च की तारीख तय की जाती है, वही वर-वधुओं को उपहार सामाग्री के लिये बार-बार टोकन लेना पड़ रहा है, जिसे देख जनप्रतिनिधि बिफर पड़े, उन्होने जिम्मेदार अधिकारी को कहा कि जनप्रतिनिधि माल का नही ब्लकि सम्मान का भूखा होता है, हितग्राहीयों को उनके हाथो से सामाग्री वितरण करवाईये जिसके बाद अपनी गलती सुधारते हुए जनपद अधिकारियों द्वारा समस्त उपहार सामाग्री एक ही स्थान पर लाकर रखी ताकि हितग्राहीयों इधर-उधर भटकना ना पड़े।
पल-पल बदली जा रही घोषणा-देवेश
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के जनपद सदस्य देवेश विक्की गौतम ने बताया कि जनपद पंचायत की ओर से बुलवाया गया था, कि 23 मार्च को सामुहिक विवाह के हितग्राहियों को उपहार सामाग्री वितरित की जायेगी, लेकिन यहा देखा गया कि हितग्राही वर-वधुओ को सामाग्री हेतु इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है, हमारी मांग पर जिम्मेदाो शासन द्वारा प्रदान की जानी वाली समस्त सामाग्री एक स्थान पर लाई गई, जिससे ग्रामीणो को सोहलियत हुई, श्री गौतम ने बताया कि सामाग्री कितनी ब्रांडेंड है, उसकी जांच तो भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई है। रही बात तो सामुहिक विवाह अंतर्गत 11 हजार रूपयो को नगद चैक, 38 हजार रूपयो की सामाग्री व 6 हजार रूपये आयोजक के रूप में व्यय किये गये है, अर्थात कुल 55 हजार रूपये प्रत्येक जोड़ो पर खर्च हुए है, वही प्रदेश के मुखिया अपनी बात पर अड़िग नही है, कभी वह सामाग्री देने की बात करते है, तो दो दिन पूर्व नगद राशि देने की बात जिससे उनका विश्वास जनता पर से उठते जा रहा है।
10 सामाग्रीयों का किया गया है, समावेश-दीपक
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के जनपद सदस्य दीपक कावरे ने बताया कि गत 11 मार्च को संपन्न हुए सामुहिक विवाह की उपहार सामाग्री 23 मार्च को वितरित की जा रही है, जिसके प्रति बैठक में निर्णय हुआ कि सामाग्रीयों की गुणवत्ता हेतु जांच कमेटी तय करेगी की सामाग्री कितनी गुणवत्तापूर्ण है, जिसके प्श्चात ही सामाग्री वितरित की जायेगी। श्री कावरे ने बताया कि उपहार सामाग्रीयांे में 10 सामाग्रीयों को समावेश किया गया है, जिनमें कलर एलएडी टीव्ही, प्रेसर कुकर, टेबल पंखा, सिलाई मशीन, फाईबर कुर्सी, स्टील के 51 बर्तन, वधु के वस्त्र, श्रगांर सामाग्री, रजाई, गंदा, तकिया, चांदी के आभुषण एवं पलंग शामिल है।