उज्जैन। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मीटिंग उज्जैन स्थित भारत न्यास मंदिर में मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कंप्टीशन मैनेजर वेदप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक निदेशक सुमेध, एमपीवायएसए के सचिव दिनेश सिंह ठाकुर, अजय बकतरिया, सचिन तिवारी, बरूण कुशवाहा, प्रलय जोशी, विजय शंकर त्रिपाठी, मिलिंद त्रिपाठी, सतीश गौड़ तथा आयोजन स्थल के समस्त प्रभारी की उपस्थिति में किया गया। अध्यक्ष द्वारा आयोजन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थापकों को उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की बैठक आयोजित
