आज 24 जनवरी मंगलवार के दिन भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीसरा वनडे मैच होने वाला है, यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इंडिया न्यूजीलैंड के बिच दोपहर डेढ़ बजे से खेला जायेगा तो आईये जानते है तीसरा वनडे मैच से सम्बंधित कुछ अन्य अपडेट
इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच – आज 24 जनवरी, मंगलवार को समय – दोपहर 1:30 बजे, मैदान – होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में होगा यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा, मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर प्रसारित होगा. यह मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा. इस वनडे श्रृंखला में कुल 3 मैच हैं, जिसमें भारत ने पहले ही 2 मैच में जीत हासिल कर चुकी है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड कुल वनडे मैच –
कुल वनडे मैच – 115, भारत की जीत – 57, न्यूजीलैंड की जीत – 50, रद्द – 7, मैच टाई – 1, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में कुल 115 मैच हुए हैं. जिसमें भारत को 57 मैचों में और न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली हैं. वहीँ 7 मैच बेनतीजा था और 1 मैच टाई हो गया था.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर – टाटा स्काई पर – 460, एयरटेल – 281, डिस टीवी – 607, विडियोकॉन डी 2एच – 607, सन डायरेक्ट – 500 नंबर पर आएगा.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी एचडी चैनल नंबर –
टाटा स्काई – 459, एयरटेल – 282, डिस टीवी – 606, विडियोकॉन डी 2एच – 606, सन डायरेक्ट – 984 नंबर पर आएगा.
इन सभी चैनल पर एचडी (हाई डेफिनिशन) में आप मैच का मजा ले सकते हैं, बस आपकें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके एचडी वाला पैक लेना पड़ेगा.
हॉटस्टार का रिचार्ज प्लान – हॉटस्टार के 149 रुपए का प्लान में आपकों 3 महीने की वैधता मिलेगी, जिसमें आप क्रिकेट, मूवी और लाइव टीवी शो का मजा ले सकते हैं. वहीँ 1 साल का रिचार्ज 899 रुपए का हैं, जिसमें आपकों हॉटस्टार के 1 साल की सदयस्ता मिलेगी, इसमें आप 2 डिवाइस में फुल एचडी में मैच देख पाएंगे.