इंदौर : इंदौर जिले में समस्त 16 भांग, 12 भांगघोटा एवं एक भांग मिठाई की फुटकर बिक्री की दुकानों का एकल समूह के रूप में निष्पादन टेंडर के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिये प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उक्त निष्पादन के संबंध में नीति-निर्देश कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी के अलावा आबकारी विभाग की वेबसाइट www.excise.mp.gov.in in से भी प्राप्त की जा सकती है। टेंडर प्रपत्र क्रय करने के लिये अंतिम तिथि 27 मार्च के दोपरह दो बजे तक रहेगी। टेंडर प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक होगी। टेंडर प्रपत्र खोलने की कार्यवाही 27 मार्च को ही दोपहर साढ़े 3 बजे की जायेगी।