महाकुम्भ में आस्था का ज्वार: दो दिनों में 3.3 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुबकी
प्रयागराज: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संत, श्रद्धालु, कल्पवासी, स्नानार्थी और गृहस्थ नित्य नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसी क्रम में मौनी अमावस्या और अमृत स्नान से पूर्व दो दिनों (रविवार और सोमवार) में 3.3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई।
रविवार को जहां 1.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया, वहीं सोमवार को रात 8 बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन डुबकी लगाई। इसके साथ ही महाकुम्भ में अब तक स्नानार्थियों की कुल संख्या 14.76 करोड़ हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार को ही महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। योगी सरकार का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ और पूरे महाकुम्भ में कुल 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे।
महाकुम्भ में विविध संस्कृतियों की...