28 साल का सपना सच… वादियों में गूंजी वंदे भारत की छुक-छुक
श्रीनगर। श्रीनगर में शुक्रवार, 25 जनवरी की सर्द सुबह। समय 10 बजे। आसमान पर हल्की धूप वातावरण को गर्माने की कोशिशों में लगी रही, लेकिन कड़ाके की ठंड ने उसे नाकाम कर दिया। पारा -4.1 डिग्री तक गिरने के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर थे।
हालांकि, इस ठंड में भी नौगाम रेलवे स्टेशन पर एक अलग ही गर्मजोशी देखने को मिली। यहां जमा भीड़ का कारण रोजाना की बनिहाल-बारामूला रेल सेवा नहीं, बल्कि वंदे भारत ट्रेन का स्वागत था। सूरज उगने से पहले ही लोग स्टेशन पर उमड़ पड़े, ताकि अपनी आंखों से 28 साल के सपने को साकार होता देख सकें।
हाथ हिलाकर किया स्वागत
सुबह 11:30 बजे जैसे ही वंदे भारत ट्रेन की छुक-छुक श्रीनगर की वादियों में गूंजी, तो वहां मौजूद लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। ट्रेन का स्वागत करने के लिए खड़े लोग दूर से ही हाथ हिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे। मौके पर मौजूद अधिकारियों को मालाएं पहनाक...