फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत-चीन में बनी सहमति; दिल्ली-बीजिंग के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान
नई दिल्ली/बीजिंग: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने और शांति स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। दरअसल, 2020 से बंद पड़ी कैलाश मानसरोवर यात्रा अब एक बार फिर से शुरू होने जा रही है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और चीन ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह घोषणा सोमवार को बीजिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बैठक के बाद की गई।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि विदेश सचिव ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियू जियानचाओ से भी मुलाकात की।
भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा
विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि विक्रम मिस्री ने 26-27 जनवरी को बीजिंग में भारत-...