Tuesday, December 2

IPL 2026 ऑक्शन: 45 खिलाड़ियों को मिला सबसे ज्यादा 2 करोड़ बेस प्राइस, केवल 2 भारतीय शामिल

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले हर टीम की निगाहें 16 दिसंबर पर टिकी हुई हैं। इस बार कुल 1,355 क्रिकेटरों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 45 खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस मिला है। इन 45 खिलाड़ियों में केवल दो भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं।

रिटेन और रिलीज के बाद बचे 77 स्लॉट

15 नवंबर को सभी टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी की थी। अब 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 37 विदेशी खिलाड़ी चुने जाएंगे। IPL काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन की पूरी लिस्ट टीमों के साथ साझा कर दी है।

केवल 2 भारतीय खिलाड़ी

सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले एलीट ग्रुप में शामिल भारतीय क्रिकेटरों में वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई हैं।

  • वेंकटेश अय्यर: पिछले साल 23.5 करोड़ में खरीदे गए थे, इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिलीज किया।
  • रवि बिश्नोई: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण इस बार उन्हें भी रिलीज किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर रहेगी सबसे ज्यादा निगाहें

कैमरन ग्रीन IPL 2025 में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। इस बार उन्हें ऑक्शन का प्राइम टारगेट माना जा रहा है। खासतौर पर KKR और CSK के बीच उनकी नीलामी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि दोनों टीमों के पास ऑक्शन के लिए मोटा बजट और ओवरसीज स्लॉट खाली है।

2 करोड़ बेस प्राइस वाले सभी खिलाड़ी

रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कोनॉली, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मुश्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बेन्टन, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टायमल माइल्स, जैमी स्मिथ, फिन एलन, मिचेल ब्रेसवैल, डेवन कॉन्वॉय, जैकब डफी, मैट हेनरी, कायले जैमिसन, एडम मिलने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूकी, रचिन रविंद्र, गेराल्ड कोएत्जे, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे, रिली रोसॉऊ, तबरेज शम्सी, डेविड विज, वानिदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, महीश ठीकशाना, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ।

इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों के प्रदर्शन और बेस प्राइस पर ऑक्शन के दौरान सभी टीमों की नजरें टिकी रहेंगी।

Leave a Reply