सुधार कार्य के कारण 25 मार्च से 30 जून तक बंद रहेगी बरगी बांध की दायीं तट नहर

जबलपुर | 18 मार्च 2025 | एसडी न्यूज़ एजेंसी

बरगी बांध की दायीं तट मुख्य नहर 25 मार्च से 30 जून तक पूरी तरह बंद रहेगी। यह निर्णय नहर की आर डी (रिड्यूस्ड डिस्टेंस) 25 किलोमीटर से 31 किलोमीटर के बीच सुधार कार्य के चलते लिया गया है।

सुधार कार्य की आवश्यकता

कार्यपालन यंत्री प्रदीप कुमार जैन के अनुसार, जबलपुर, पनागर, सिहोरा और कटनी तहसीलों में खरीफ और रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य आवश्यक है। जुलाई से खरीफ और नवंबर से रबी सिंचाई की मांग बढ़ जाती है, इसलिए समय रहते नहर की मरम्मत की जा रही है।

प्रभावित क्षेत्र एवं जल आपूर्ति

सिंचाई पर असर: किसानों को इस दौरान वैकल्पिक जल स्रोतों की व्यवस्था करनी होगी।
शहरी जल आपूर्ति प्रभावित: जबलपुर नगर निगम, नगर पंचायत बरेला एवं अन्य निकायों को ग्रीष्मकाल में जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।

अपील

प्रदीप कुमार जैन ने सभी हितधारकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिए दायीं तट मुख्य नहर को पूर्ण रूप से बंद रखना आवश्यक है।

इस दौरान जल संरक्षण के उपाय अपनाने की अपील की गई है।


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading