
नलखेड़ा, 01 मार्च (एसडी न्यूज़ एजेंसी)। आदिवासी कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया शुक्रवार सुबह 9 बजे विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर, नलखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर हवन किया।
पूजा-अर्चना के पश्चात माँ बगलामुखी मंदिर के पुजारी दिनेश अस्तावत द्वारा विक्रांत भूरिया का ससम्मान स्वागत किया गया। इस दौरान नलखेड़ा भिलाला समाज के युवाओं ने उनका पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया तथा माता शबरी जन्मोत्सव आयोजन की तस्वीर भेंट की।
इस अवसर पर भिलाला समाज के प्रतिनिधियों ने विक्रांत भूरिया के साथ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में मनोहर भिलाला, गोविंद भिलाला, अर्जुन भिलाला, कमलेश भिलाला पचेटी, महेश भिलाला, राहुल भिलाला, धर्मेंद्र भिलाला, माखन भिलाला सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।