
उज्जैन, 01 मार्च 2025 (SD News Agency) खण्डेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा आगामी 2 मार्च, रविवार को प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक खंडेलवाल भवन में मासिक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में खण्डेलवाल समाज के नियमित योग अभ्यास प्रशिक्षु रामेश्वर बढ़ाया द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा।
शिविर की शुरुआत स्ट्रेचिंग एवं व्यायाम से होगी, जिसके पश्चात योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा। योग सत्र के उपरांत सभी सहभागी सामूहिक रूप से अल्पाहार का आनंद लेंगे।
समाजजनों से भाग लेने की अपील
खण्डेलवाल वैश्य पंचायत के अध्यक्ष गोविंद खण्डेलवाल, सचिव अनिल सामरिया, कोषाध्यक्ष गुलशन नाटानी, उपाध्यक्ष राजेंद्र झालानी, सह सचिव मनीष खण्डेलवाल, उत्सव प्रभारी देवेंद्र जंघीनिया, समन्वयक राजेंद्र सोखिया, भवन प्रभारी मनीष मेहरवाल, आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी अनिल गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता एवं जनसंपर्क प्रभारी अर्पित गुप्ता ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर में सम्मिलित होकर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाने की अपील की है।
अंतरराष्ट्रीय थीम के अनुरूप आयोजन
जनसंपर्क प्रभारी अर्पित गुप्ता ने जानकारी दी कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित वर्ष 2024-25 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की वैश्विक थीम “योग: स्वयं एवं समाज के लिए” है। इस थीम के तहत खण्डेलवाल वैश्य पंचायत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से प्रेरित होकर वर्षभर मासिक योग शिविर आयोजित करने की पहल की है। इसी श्रृंखला में आगामी 2 मार्च का शिविर भी इसी अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
योग शिविर में भाग लेने हेतु समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया गया है।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.