
इंदौर, 28 फरवरी 2025 (एसडी न्यूज़ एजेंसी):
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) भोपाल से एमएसएमई क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और 1.3 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 21 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिससे राज्य में छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रमुख घोषणाएँ:
✅ नई एमएसएमई पॉलिसी: औद्योगिक भूमि आवंटन, फ्लैट आधारित उद्योगों की अनुमति, ई-बिडिंग प्रणाली लागू।
✅ व्यापक बैठकें: 600+ बी-2-जी और 5000+ बी-2-बी बैठकें, एआई-आधारित बिजनेस मैच-मेकिंग टूल का इस्तेमाल।
✅ प्रमुख निवेशक कंपनियाँ: वकी प्रा. लि. (इंदौर), भगवती तीरथ पॉलि कंटेनर्स (भोपाल), डीटवी एक्सपोर्ट (इंदौर) आदि।
✅ भविष्य की योजनाएँ: एमएसएमई सेक्टर के लिए इनक्यूबेशन सेंटर्स, इंडस्ट्रियल क्लस्टर और ‘मेड इन एमपी’ अभियान को बढ़ावा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि GIS-2025 से मध्यप्रदेश वैश्विक औद्योगिक केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और एमएसएमई को नई गति मिलेगी।