सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हिमेश रेशमिया का ‘तंदूरी डेज’ सॉन्ग, एक बार सुन लिया तो रह जाएंगे मंत्रमुग्ध

बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और अभिनेता हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग ‘तंदूरी डेज’ (Tandoori Days) रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

हिमेश रेशमिया और सनी लियोनी की जोड़ी ने मचाया धमाल

हाल ही में बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) फिल्म का ‘हुकस्टेप हुक्का बार’ (Hookstep Hookah Bar) गाना रिलीज किया गया था, जिसे इंटरनेट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। वहीं अब हिमेश रेशमिया ने फिल्म का एक और धमाकेदार गाना ‘तंदूरी डेज’ (Tandoori Days Song) लॉन्च किया है, जो हाई-एनर्जी डांस नंबर है। इस गाने को खुद हिमेश ने गाया है, जबकि सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने शानदार डांस से इसमें चार चांद लगा दिए हैं।

‘तंदूरी डेज’ ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता

‘तंदूरी डेज’ (Tandoori Days Song Video) का म्यूजिक वीडियो भी गाने की तरह ही जबरदस्त ऊर्जा से भरपूर है। इसमें हिमेश रेशमिया और सनी लियोनी का दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। अब तक बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar Songs) के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जो दर्शकों को खासा पसंद आ रहे हैं। हर नया ट्रैक फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा रहा है। अब दर्शकों को बस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

कब रिलीज होगी बैडएस रवि कुमार?

बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar Film) एक रेट्रो बॉलीवुड स्टाइल में कहानी कहने का अनोखा प्रयास है। इस फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है और हिमेश रेशमिया के म्यूजिक बैनर तले इसका निर्माण हुआ है। बंटी राठौर के दमदार डायलॉग और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के साथ यह फिल्म दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनमेंट पैकेज साबित होने वाली है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।


Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading