हिट फिल्म देकर रातों-रात इंडस्ट्री से गायब हुईं बॉलीवुड की खूबसूरत ‘भूतनी’, जानिए अब कहां हैं जैस्मिन धुन्ना

बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में अक्सर कॉमेडी और बोल्डनेस का तड़का देखने को मिलता है। 90 के दशक में भी इस ट्रेंड को खूब अपनाया गया था। साल 1988 में रामसे ब्रदर्स ने फिल्म ‘वीराना’ बनाई थी, जिसकी रहस्यमयी और भूतिया कहानी ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी खूबसूरत ‘भूतनी’ के किरदार ने, जिसे जैस्मिन धुन्ना ने निभाया था। जैस्मिन ने इस फिल्म के जरिए रातों-रात लोकप्रियता हासिल की, लेकिन इसके बाद अचानक वह इंडस्ट्री से गायब हो गईं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

हॉरर फिल्म से बनीं रातों-रात स्टार

जैस्मिन धुन्ना अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने 1979 में हिंदी सिनेमा में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म में विनोद खन्ना के साथ काम किया। डायरेक्टर एन.डी. कोठारी की फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ (1979) में जैस्मिन को मुख्य भूमिका मिली। यह फिल्म हिट रही, लेकिन जैस्मिन को इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वह ‘तलाक’ फिल्म में नजर आईं, जिसमें शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिका में थीं। इन दोनों फिल्मों से उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली।

1988 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘वीराना’ ने जैस्मिन की जिंदगी बदल दी। इस फिल्म में उन्होंने एक खूबसूरत ‘भूतनी’ का किरदार निभाया। फिल्म में दिए गए उनके बोल्ड सीन और बाथटब सीक्वेंस ने दर्शकों को चौंका दिया। इस फिल्म के बाद जैस्मिन को हिंदी सिनेमा की ‘सबसे खूबसूरत भूतनी’ का टाइटल मिल गया। उनकी बोल्ड तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

अंडरवर्ल्ड की नजर में आ गई थीं जैस्मिन?

कहा जाता है कि ‘वीराना’ के बाद जैस्मिन के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन पर अंडरवर्ल्ड की नजर पड़ गई। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन आने लगे, जिससे डरकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और रातों-रात गायब हो गईं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जैस्मिन भारत छोड़कर अमेरिका चली गईं और वहां अपनी जिंदगी गुमनामी में बिता रही हैं।

हालांकि, रामसे ब्रदर्स ने 2017 में एक इंटरव्यू में कहा था कि जैस्मिन अब भी मुंबई में ही रहती हैं। वह अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनकी मृत्यु के बाद उन्होंने खुद को अकेला कर लिया। इसी वजह से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।

बॉलीवुड की यह खूबसूरत ‘भूतनी’ आज कहां और किस हाल में हैं, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ लोग मानते हैं कि वह विदेश में बस चुकी हैं, तो कुछ का मानना है कि वह गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। उनकी कहानी बॉलीवुड के उन चेहरों में शामिल हो गई है, जो अचानक लाइमलाइट से गायब हो गए।


Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe