सामाजिक उत्थान के लिए लिया संकल्प

क्षत्रिय मराठा समाज हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित

खरगोन:
क्षत्रिय मराठा समाज महिला मंडल द्वारा सामाजिक एकता, जागरूकता और महिलाओं के उत्थान के लिए रविवार को बिस्टान रोड स्थित मल्हार मांगलिक भवन में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाना था।

महिलाओं के उत्थान पर जोर

कार्यक्रम संयोजक श्रीमती हेमा दलवे ने बताया कि हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल और गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ महिलाओं ने अपने विचार रखकर समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया।

महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंदा कराले ने अपने संबोधन में छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई से प्रेरणा लेकर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

50 से अधिक महिलाओं की सहभागिता

कार्यक्रम में शहर की 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान श्रीमती स्नेहलता लांडगे, संगीता वाघ, भारती कोकणे, गुंजा मोरे, पल्लवी वाघ, किरण चव्हाण, सिंधू बनकर, सुनंदा पंवार, सोनू बनकर, ज्योति शेठे, वर्षा मोरे, संगीता कराले समेत अन्य महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्रीमती हेमा दलवे ने किया और आभार व्यक्त महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंदा कराले ने किया।


शिवाजी की 395वीं जयंती की कार्ययोजना तैयार

कार्यक्रम के बाद क्षत्रिय मराठा समाजजनों द्वारा दोपहर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने की योजना बनाई गई।

सामाजिक बैठक में विशेष रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जिलेभर की समाज कार्यकारिणियों के सहयोग से अन्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए समाजजनों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।

समाजजनों की उपस्थिति

बैठक में अनिलराव कोकणे, अनिलराव जाधव, अनिलराव ओघले, विजय सालुंके, विनोदराव सकुंडे, अमित दलवे, रमेश पंवार, अजय सोनोने, सुभाष देशमुख और गोपाल गोमटे सहित अन्य प्रमुख समाजजन उपस्थित रहे।

क्षत्रिय मराठा समाज का यह आयोजन महिलाओं और समाज के उत्थान के लिए एक सराहनीय कदम है। यह न केवल समाज में जागरूकता फैलाने का काम करेगा बल्कि लोगों को एकजुट होकर बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित भी करेगा।

#SocialUpliftment # #KshatriyaMarathaSamaj # #HaldiKumkumProgram # #WomenEmpowerment # #CulturalUnity # #ShivajiMaharaj # #JijabaiInspiration # #WomenParticipation # #CommunityMeeting # #ShivajiJayanti395 # #CulturalEvents # #SocialAwareness # #MarathaSociety #
#KhargoneNews # #WomenLeadership # #UnityAndDevelopment #


Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe