जय बापू जय भीम जय संविधान के तत्वाधान में कांग्रेस की आमसभा की तैयारी

मध्य प्रदेश के महू में आयोजित कांग्रेस की विशाल आमसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस आमसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा सांसद प्रियंका गांधी के विशेष रूप से उपस्थित रहने की संभावना है। यह कार्यक्रम 27 जनवरी को महू में आयोजित होगा।

आमसभा की तैयारी में जुटी टीम कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने इस आमसभा के लिए हर जगह से भीड़ जुटाने की पूरी कोशिश की है। पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क तेज कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, प्रदेश महासचिव जाहिद मुल्तानी, इंदौर जिला अध्यक्ष नासिर पठान और इंदौर से आए अरविंद बागड़ी, राहुल निहोरे, प्रहलाद वर्मा जैसे वरिष्ठ नेताओं ने तैयारियों का निरीक्षण किया।

महू कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व का योगदान महू में कांग्रेस की स्थानीय टीम भी पूरी सक्रियता से इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है। महू शहर अध्यक्ष पप्पू खान, ब्लॉक अध्यक्ष अरशद खान, और तेजस्वी प्रवक्ता अजय सिंह धारू ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।

मातृशक्ति की भागीदारी महू की मातृशक्ति ने भी इस आयोजन में अपना योगदान दिया है। डिसूजा मैडम, शमा खान और प्रेमलता दीदी ने महिलाओं को जागरूक कर कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में काम किया।

कार्यक्रम का महत्व कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह आमसभा न केवल कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी, बल्कि आने वाले चुनावों के लिए पार्टी की ताकत भी दिखाएगी। जय बापू, जय भीम, जय संविधान के नारों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

समर्पित कार्यकर्ताओं का सहयोग कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता, जैसे इंदौर शहर अध्यक्ष सुबर अहमद और महू शहर के अन्य नेता, इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

यह आमसभा कांग्रेस की एकता और शक्ति को प्रदर्शित करने का मंच साबित होगी।
#CongressRally #MadhyaPradesh #MhowEvent #MallikarjunKharge #RahulGandhi #PriyankaGandhi #CongressUnity #BhimJayanti #IndianConstitution #PoliticalGathering #MinorityDivision #MahilaShakti #TeamCongress #UpcomingElections #CongressLeadership #MahilaParticipation #CongressWorkers #PoliticalEventMP #IndoreCongress #MhowCongress #UnityInDiversity

You can copy and paste these directly into WordPress with commas already in place. Let me know if you’d like more specific hashtags!


Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe