Friday, January 16

हरियाणा में पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के आवास पर ED की छापेमारी, कांग्रेस कार्यकर्ता भड़के

फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह के सैनिक कॉलोनी स्थित आवास पर गुरुवार सुबह सवेरे 6 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। टीम में 15 से 17 अधिकारी शामिल थे और उन्होंने घर के दस्तावेजों, बैंक खातों और अन्य सामग्री की जांच कई घंटे तक की।

This slideshow requires JavaScript.

छापेमारी के दौरान सभी परिवारजन घर के अंदर ही रहने को कहे गए। जैसे ही यह खबर फैली, उनके समर्थक आवास के बाहर इकट्ठा होने लगे। कुछ कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं, लोकल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंच कर सुरक्षा सुनिश्चित की।

चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह पांच बार विधायक रह चुके हैं और 1991-96 में चौधरी भजनलाल तथा 2009-14 में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। सूत्रों के अनुसार, ED की यह कार्रवाई किसी विशेष मामले से जुड़ी है।

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने कहा कि ईडी को छापेमारी में कुछ नहीं मिलेगा और सरकार केवल जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने इसे प्रशासनिक प्रणाली की गड़बड़ी करार दिया।

ED की टीम देर रात तक महेंद्र प्रताप के घर और कार्यालय में जांच में लगी रही।

 

Leave a Reply