
गुरुग्राम के सुभाष चौक पर मंगलवार शाम एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ बदतमीज़ी का मामला सामने आया। बाइक पर जा रही युवती को देखकर ई-रिक्शा में सवार एक युवक ने गंदे इशारे किए, लेकिन युवती ने डरे बिना मौके पर ही उसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
युवती ने दिखाया साहस:
घटना के अनुसार, महिला अपनी बाइक से सुभाष चौक की ओर जा रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा में सवार युवक ने गलत इशारे किए। युवती ने इसे नजरअंदाज नहीं किया और बाइक रोककर युवक को रिक्शा से उतार कर कई थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने भी आरोपी को जमकर पकड़-धकड़ किया।
माफी के बाद मामला शांत हुआ:
घटना के बाद युवक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। पूरा घटनाक्रम युवती के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। घटना के वीडियो को ‘मंच’ नामक यूजर ने X (पूर्व Twitter) पर शेयर किया, जिससे लोगों में इस साहसिक कदम की चर्चा तेजी से बढ़ गई।
पुलिस को शिकायत नहीं:
इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने युवती की साहसिक प्रतिक्रिया को लोगों के सामने उजागर किया।