Thursday, January 15

पूल में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस ने दिखाए हॉलीडे की 11 झलकियां, आखिरी फोटो ने हंसी रोक दी

मुंबई, 15 जनवरी 2026: हॉलीवुड और बॉलीवुड के चर्चित कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाल ही में अपनी बेटी मालती के साथ छुट्टियों पर निकले। इस वकेशन की खूबसूरत झलकियां निक जोनस ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनमें प्रियंका पूल में स्टाइलिश पोज़ देती नजर आ रही हैं और निक उनकी तस्वीरें ले रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

मालती का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन

इस हॉलीडे ट्रिप पर कपल ने अपनी चार वर्षीय बेटी मालती का प्री-बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। तस्वीरों में केक का टुकड़ा और चार की मोमबत्ती साफ दिख रही है। मालती का जन्म 15 जनवरी 2022 को हुआ था। इस खास मौके को निक और प्रियंका ने ढेर सारी खुशियों के साथ मनाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई आखिरी फोटो

निक जोनस ने कुल 11 तस्वीरें साझा कीं। इनमें से आखिरी फोटो ने लोगों को खूब हंसाया। इसमें सोशल मीडिया की वायरल बच्ची क्लोई क्लेम का फेस निक की तस्वीर पर एआई कटिंग के जरिए रखा गया है। फैंस ने इस फोटो पर मजेदार टिप्पणियां की और मालती को बर्थडे विश भी किया।

प्रोफेशनल लाइफ भी व्यस्त

वर्क फ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ब्लफ’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में उनके को-स्टार कार्ल अर्बन हैं और यह 25 फरवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा प्रियंका एसएस राजामौली के प्रोजेक्ट वाराणसी’ में भी अहम भूमिका निभा रही हैं, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं।

 

Leave a Reply