Thursday, January 15

पूर्व कप्तान श्रीकांत ने टीम इंडिया के चयन पर उठाए गंभीर सवाल, पूछा– ‘अक्षर पटेल कहां हैं?’

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड के संतुलन और चयन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रवींद्र जडेजा की विकेट लेने में असफलता को भी भारत की हार का कारण बताया।

This slideshow requires JavaScript.

श्रीकांत ने खासकर ऑलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में अनुपस्थिति पर सवाल किया। उनका कहना है कि किसी ने तय नहीं किया कि ऑलराउंडर केवल तेज गेंदबाज ही हो सकता है। उन्होंने कहा, आप तीन स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ क्यों नहीं खेल सकते? हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में अक्षर आदर्श विकल्प हो सकते थे।”

राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को 285 रन का लक्ष्य हासिल करने में असफल होने पर श्रीकांत ने टीम की गेंदबाजी को ‘औसत’ बताया। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में होने के बावजूद केवल दो ओवर का मौका देने पर भी सवाल उठाया। उनके अनुसार, टीम को छठे गेंदबाज के विकल्प की कमी झेलनी पड़ी, जिससे दबाव बनाने में विफलता रही।

रवींद्र जडेजा को लेकर श्रीकांत ने कहा कि जडेजा इस समय समझ नहीं पा रहे कि उन्हें आक्रामक गेंदबाजी करनी चाहिए या गेंद को फ्लाइट देना चाहिए। उन्होंने कहा, जडेजा मेरे पसंदीदा गेंदबाजों में से हैं, लेकिन फिलहाल वो असमंजस में हैं।”

पूर्व कप्तान ने अक्षर पटेल की उपलब्धियों को भी याद दिलाया। श्रीकांत के अनुसार, अक्षर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताया। उन्होंने कहा, अचानक अक्षर पटेल गायब हो गए। अब इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है।”

अक्षर ने अब तक 66 वनडे में 75 विकेट लिए हैं और 859 रन बनाए हैं, जिनमें उनका इकोनॉमी रेट 4.49 का रहा है। हाल के समय में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया, जिसमें उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

 

Leave a Reply