
📍 रतलाम | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
शहर के रामबाग क्षेत्र स्थित कालिका माता मन्दिर परिसर के पास रहने वाले समाजसेवी पशुपति श्रेष्ठ का आकस्मिक देवलोक गमन हो गया। पशुपति श्रेष्ठ के निधन पर उनके परिजनों ने समाजसेवी शिवम माथुर की प्रेरणा से नेत्रदान की सहमति दी।
परिजनों की सहमति मिलने पर नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनिता मुथा को सूचित किया गया। उनके निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मृदुल शर्मा और विनोद कुशवाह ने पशुपति श्रेष्ठ का कार्निया (नेत्रकोण) लिया।
नेत्रदान के इस नेक कार्य के दौरान नेत्रम संस्था के सदस्य हेमंत मूणत, मीनू माथुर, भगवान ढलवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, प्रशांत व्यास, अनिल कटारिया, वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत उपाध्याय, और राजेश पटेल (ऐरोकेम) उपस्थित रहे।
इस नेक कार्य से दो लोगों को नया जीवन मिलेगा, और उनका जीवन उजियारे से रोशन होगा। पशुपति श्रेष्ठ के इस महान कार्य को समाज हमेशा याद रखेगा।
अंतिम युद्ध – प्रफुल जैन
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.