सराफा पुलिस ने शातिर चाकूबाज को किया गिरफ्तार

चाकू रखने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया

📍 इन्दौर | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी

सराफा पुलिस ने शातिर चाकूबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी सराफा निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि आरोपी हर्ष पिता संदीप सोलंकी (उम्र 25 साल) निवासी 17/A वर्धमान नगर छत्रीपुरा, इंदौर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक खटकेदार चाकू जप्त किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

बीट भ्रमण के दौरान पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि बजाज खाना चौक के पास एक व्यक्ति दबी-छुपी हालत में खड़ा है और उसके पास चाकू है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि एक व्यक्ति लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए अंधेरे में खड़ा था। जैसे ही उसे पुलिस ने देखा, वह वहां से जाने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम हर्ष सोलंकी बताया और उसकी जामा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पैंट की जेब में एक तेजधारदार चाकू पाया गया। आरोपी से चाकू के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसके पास चाकू रखने का कोई लाइसेंस नहीं है।

आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया और चाकू को राहगीर पंचान के समक्ष जप्त कर लिया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सराफा निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, उनि चैनसिंह चौहान, प्रआर डीडी शर्मा, और आर रोहित पाराशर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading