
ईमानदारी की मिसाल बने अभिषेक प्रजापत को पुलिस ने सम्मानित किया
📍 उज्जैन | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
उज्जैन में एक ईमानदारी की मिसाल सामने आई, जब अभिषेक प्रजापत, जो कि ई-रिक्शा चालक हैं, ने पुणे से महाकाल दर्शन करने आए एक यात्री का खोया हुआ पर्स वापस किया।
यह घटना तब घटी जब आदित्य ओझा नामक व्यक्ति, जो गोदरेज प्रांणा पुणे, महाराष्ट्र के निवासी हैं, महाकाल मंदिर दर्शन के बाद रास्ते में अपना पर्स खो बैठा। इस पर्स में ₹5000 नकद भी थे। पर्स को अभिषेक प्रजापत ने ई-रिक्शा में पाया और तुरंत देवास गेट थाना पर जमा कर दिया।
अभिषेक ने पर्स के साथ-साथ पैसे भी सलामती से वापस किए। जब यह बात आदित्य ओझा को पता चली, तो उन्होंने अभिषेक की ईमानदारी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “मैं पुणे जाकर उज्जैन निवासियों की ईमानदारी के बारे में सबको बताऊंगा।”
देवास गेट थाना प्रभारी अनिला पाराशर ने अभिषेक प्रजापत की ईमानदारी और सज्जनता का सम्मान करते हुए उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद, प्रआर अशोक कुमार और श्रीराम यादव ने फूलों की माला से अभिषेक का स्वागत किया और लोगों को ईमानदारी का परिचय देने के लिए प्रेरित किया।
देवास गेट थाना ने अभिषेक प्रजापत के उज्जवल भविष्य की कामना की और उसकी ईमानदारी को समाज के लिए एक प्रेरणा माना।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.