भारतीय पत्रकारिता महोत्सव: दिग्विजय सिंह बोले – देश को चाहिए निष्पक्ष चुनाव आयोग

 

इंदौर | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के समापन दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि “देश में निष्पक्ष चुनाव आयोग की आवश्यकता है, जो ईमानदारी और जवाबदेही से काम करे।”

उन्होंने वर्तमान चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि “यह संस्था एक राजनैतिक दल की तरह कार्य कर रही है, जो जनता के बजाय सरकार के प्रति उत्तरदायी दिखती है।” श्री सिंह ने मतदाता सूची में नामों की गड़बड़ी, ईवीएम पर अविश्वास और वीवीपैट की पारदर्शिता पर भी प्रश्न खड़े किए।

उन्होंने कहा – “ईवीएम मशीन को मैन्युपुलेट किया जा सकता है, और वीवीपैट से भी यह स्पष्ट नहीं होता कि वोट किसे गया है। बेहतर होगा कि देश में चुनाव फिर से मतपत्रों से कराए जाएं।”

राजनीतिक संवाद में चाहिए आलोचना सहने की क्षमता

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पत्रकारों की स्थिति भी बीते वर्षों में काफी प्रभावित हुई है। उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता और आलोचना सहने की मानसिकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखने की बात कही और कहा कि “अब तो निंदक भी साथ में रहते हैं।”

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का समर्थन

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने वक्तव्य में वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि इससे देश का समय और पैसा दोनों बचेगा। उन्होंने बताया कि अलग-अलग चुनावों में करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं, जबकि एक साथ चुनाव होने पर यह खर्च महज 1.5 लाख करोड़ होगा।

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं मेयर बना, तब कोई बड़ा निर्णय जैसे टैक्स बढ़ाना संभव नहीं था, क्योंकि लगातार चुनाव होते रहे।”

AI और डाटा प्रोटेक्शन पर भी हुई चर्चा

कार्यक्रम में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की भूमिका पर भी चर्चा हुई। महापौर भार्गव ने कहा कि “AI तब तक ही उपयोगी है जब तक उसमें निष्पक्ष और सुरक्षित डेटा डाला जाए।” वहीं, श्री सिंह ने डाटा प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन पर चिंता जताते हुए कहा कि अब किसी के खिलाफ बोलने पर भारी जुर्माने का डर रहता है।

शोधार्थियों और पत्रकारों की रही सक्रिय भागीदारी

महोत्सव में देशभर से आए मीडियाकर्मियों, सोशल इन्फ्लुएंसर्स, और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहित विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता विभाग के शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।

इस अवसर पर टीवी पत्रकार एवं राज्यसभा सांसद अमृता सिंह, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, आकाश चौकसे, नईम कुरैशी सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन आलोक वाजपेयी ने किया, जबकि नवनीत शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।
अतिथियों का सम्मान अभिषेक सिसोदिया, रचना जौहरी, सोनाली यादव, मीना राणा शाह, शीतल राय और संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading