ग्रेसिम उद्योग में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ

 

इकाई प्रमुख शांतनु कुलकर्णी ने किया जागरूकता का आह्वान, अग्नि सुरक्षा का लिया संकल्प

📍 नागदा | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड नागदा में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को पॉवर हाउस गेट स्थित प्रार्थना स्थल पर संस्थान के इकाई प्रमुख एवं अध्यक्ष श्री शांतनु कुलकर्णी द्वारा किया गया। यह सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है, जिसमें विविध जागरूकता कार्यक्रम और अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी श्री कमल सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मौन श्रद्धांजलि से की गई, जो देशभर में कार्यस्थल पर अग्निकांड में शहीद हुए अग्नि रक्षकों की स्मृति में अर्पित की गई।

🔥 “अग्नि सुरक्षा एक सतत् ज़िम्मेदारी है” – शांतनु कुलकर्णी

अपने संबोधन में इकाई प्रमुख श्री कुलकर्णी ने कहा कि 14 अप्रैल 1944 को बंबई डॉक में हुए विनाशकारी अग्निकांड की स्मृति में यह सप्ताह हर वर्ष मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि “आग एक रासायनिक प्रक्रिया है जो रोशनी, ऊष्मा और धुआं उत्पन्न करती है। यदि समय रहते सावधानी न बरती जाए, तो यह भयानक रूप धारण कर सकती है।”

उन्होंने श्रमिकों व अधिकारियों से अपील की कि स्वच्छता, गृह व्यवस्था और सतर्कता से ही हम आग जैसे संकट से बच सकते हैं। सभी को आग से बचाव के प्रबंधन एवं प्रशिक्षण में सतत् भागीदारी निभानी चाहिए, जिससे संस्थान में सुरक्षित और समृद्ध वातावरण बना रहे।

🔧 फायर फाइटिंग टीम की लाइव प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान संस्थान की फायर फाइटिंग टीम ने आग से निपटने की व्यावहारिक तकनीकों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।

👥 वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस आयोजन में मानव संसाधन प्रमुख श्री सुधीर कुमार सिंह, श्री मिनेश अग्रवाल, श्री प्रवीण विजयवर्गीय, श्री जयदेव कौशिक, सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री जयंत कुमार दास ने किया।


 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading