कनाडिया पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से भरी बोलेरो, 04 आरोपी गिरफ्तार

 

इंदौर | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी

इंदौर के थाना कनाडिया क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी कर रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में कुल 33 पेटी अवैध शराब और एक बोलेरो वाहन जब्त किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

पुलिस थाना कनाडिया की टीम को सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद बोलेरो वाहन फिनिक्स मॉल के पास निर्माणाधीन बायपास से होते हुए अवैध शराब लेकर कनाडिया गांव की ओर जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारी जब गाड़ी को रोकने का प्रयास कर रहे थे, तभी चालक ने वाहन को बायपास के नीचे उतार दिया। रास्ता ऊबड़-खाबड़ होने के कारण गाड़ी पत्थरों में फंस गई और एक टायर फट गया।

चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, लेकिन बोलेरो में बैठे चार अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. बंटी पिता अशोक कुमार जायसवाल
  2. गौरव पिता रामकिशन इंगड़े
  3. बनवारी पिता जगतसिंह गुर्जर
  4. रोहित पिता किशनलाल सूर्यवंशी
    (सभी निवासी बसंत विहार कॉलोनी, विजयनगर, इंदौर)

बरामद सामग्री:

  • 20 पेटी किंगफिशर बीयर
  • 10 पेटी हंटर बीयर
  • 02 पेटी ब्रो कोड
  • 01 पेटी ब्लेंडर व्हिस्की
    कुल: 33 पेटी अवैध शराब
    जप्त वाहन: बोलेरो क्रमांक MP09 WL 7588

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना कनाडिया में अपराध क्रमांक 192/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की विवेचना जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से यह शराब कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, इस बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण: थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, उप निरीक्षक सचिन आर्य, प्रधान आरक्षक योगेश झोपे, आरक्षक अनिल झा, जंगजीत जाट, मनोज पटेल, अमित भदौरिया, सत्यभान, रामभजन, पुष्पराज एवं सैनिक मुकेश ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।


अंतिम युद्ध – संजय वर्मा


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading