मजदूरों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार गंभीर – सीएम डॉ. यादव

अ.भा. वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के 7वें अधिवेशन का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया उद्घाटन
रतलाम | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी | 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को रतलाम में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अधिवेशन का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवेशन के दौरान उन्हें मजदूरों से संबंधित 32 ज्ञापन प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण भोपाल में विभागीय समन्वय के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार मजदूरों, वनवासियों और हर वर्ग के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

4800 मजदूरों को मिला बकाया भुगतान | सज्जन मिल के भुगतान की प्रक्रिया जल्द
सीएम ने जानकारी दी कि इंदौर की हुकुमचंद मिल के 4800 मजदूरों के 224 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान सरकार ने करवाया है। इसी तरह रतलाम की सज्जन मिल के मजदूरों का भुगतान भी शीघ्र कराया जाएगा।

उद्योग, रोजगार और निवेश को मिल रही प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में रोजगार सृजन हेतु ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन संभागीय स्तर पर किया गया है। भोपाल में आयोजित 9वें औद्योगिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में निवेश समझौते किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो उद्यमी रोजगारमूलक उद्योग स्थापित करेंगे, उन्हें भूमि आवंटन, बिजली बिल में छूट सहित 70% तक अनुदान मिलेगा।

“देशहित में करेंगे काम, और काम के लेंगे पूरे दाम” – मजदूरों को मिलेगा पूरा हक
सीएम यादव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ का नारा – “देशहित में करेंगे काम, और काम के लेंगे पूरे दाम” सरकार की प्राथमिकता है। वस्त्र उद्योग में कार्यरत श्रमिकों को 5000 रुपए प्रति माह की अनुग्रह राशि देने की योजना पर कार्य जारी है।

अलीराजपुर में हीरा फैक्ट्री | एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीराजपुर के मजदूरों को अब गुजरात नहीं जाना पड़ेगा, वहां स्थानीय हीरा फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है। साथ ही गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु एयर एम्बुलेंस सेवा भी लागू की जा रही है।

धार व झाबुआ में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज | कौशल उन्नयन योजना से युवाओं को प्रशिक्षण
सीएम ने कहा कि धार और झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे ताकि वनवासी क्षेत्रों में पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाई जा सके। शिल्पकार, मिस्त्री, बढ़ई आदि को प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन योजना के तहत प्रशिक्षण व वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है।

संबल योजना से मजदूरों को लाभ | 4.92 लाख पंजीकृत मजदूर
संबल योजना के अंतर्गत मजदूरों को स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, मृत्यु पर अनुग्रह राशि जैसे लाभ मिल रहे हैं। रतलाम में 4 लाख 92 हजार मजदूरों का पंजीकरण हो चुका है। पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान, बच्चों को साइकिल, पाठ्य सामग्री, गणवेश और फीस की सुविधा सरकार दे रही है।

किसानों को भी मिल रही विशेष योजनाएं
सीएम ने कहा कि हर किसान के खेत तक पानी और बिजली पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। पीएम श्री अन्न योजना के तहत मोटे अनाज उत्पादन पर प्रति क्विंटल ₹1000 का अनुदान दिया जाएगा। दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सहकारिता आधारित योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें 25 से अधिक पशु पालने वाले गौपालकों को अनुदान मिलेगा।

कार्यक्रम में मंचासीन रहे ये विशिष्टजन
विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, अरविंद मोघे, सुरेंद्र सिंह शर्मा, भूरालाल डामर, राघव सिंह भाभर, कैलाश निनामा, प्रमोद जैन, भरत पाटीदार, अर्जुनराम, मानसिंह मैड़ा सहित अन्य गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।

बंजली हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आगमन पर बंजली हवाई पट्टी पर मंत्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधायक मथुरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

रिपोर्ट – अंतिम युद्ध, प्रफुल जैन


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading