
सिंधी समाज द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
इंदौर | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी | रिपोर्ट: विनोद गोयल
अमर शहीद संत कंवरराम साहिब जी की 140वीं जयंती के पावन अवसर पर स्वामी प्रीतमदास सभागृह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का संचालन सिंधी समाज की प्रतिष्ठित संस्थाएँ ‘सिंधी अदब संगत’ एवं ‘सिंधी सुरमियूँ’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
🎙️ मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:
इस विशेष अवसर पर
🔸 मुख्य अतिथि: वरिष्ठ साहित्यकार, कवि एवं नाट्य लेखक मोहन गेहानी (भोपाल)
🔸 विशिष्ट अतिथि: सिंधी भाषी विद्वान रश्मि रामानी
🔸 अध्यक्षता: चुन्नीलाल वाधवानी, अध्यक्ष – सिंधी अदबी संस्था
📜 कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:
📖 संत कंवरराम साहिब की जीवनी और संस्मरणों का अत्यंत भावपूर्ण व विशिष्ट शैली में वाचन संजय वर्मा द्वारा किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।
🎶 भक्ति संगीत प्रस्तुति: संत साहिब द्वारा रचित भजनों व कलामों की सुमधुर प्रस्तुति प्रख्यात गायिका सरला मेंघानी और उनकी सहयोगी कंचन वाधवा ने दी।
💃 नृत्य प्रस्तुति: इंदु मंगरानी ने संत साहिब के कलाम पर उनकी पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
🎤 मंच संचालन: सिंधी सुरमियूँ की अध्यक्ष किरण परियानी (अनमोल) ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
🙏 आभार प्रदर्शन: कार्यक्रम के समापन पर सिंधी अदबी संस्था के सचिव एच. पी. चिमनानी ने सभी अतिथियों, कलाकारों एवं उपस्थितजन का आभार प्रकट किया।
📌 यह आयोजन सिंधी समाज की संस्कृति, संगीत और संत परंपरा के प्रति श्रद्धा का जीवंत उदाहरण रहा। संत कंवरराम साहिब जी की शिक्षाओं और योगदान को स्मरण करते हुए समाज ने एकता, भक्ति और सेवा का संदेश पुनः जीवंत किया।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.