
राष्ट्रपति मुर्मु, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री माझी ने दी उड़िया नववर्ष की शुभकामनाएं
नई दिल्ली/भुवनेश्वर, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
उड़िया नववर्ष एवं महा विशुभ संक्रांति के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर अपने संदेश में कहा,
“यह पर्व समाज में प्रेम, शांति और सौहार्द का संचार करता है तथा हमें राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण हेतु प्रेरित करता है।”
उन्होंने सभी नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उड़िया नववर्ष के अवसर पर ओडिशा की जनता को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि,
“नववर्ष नवीन उत्साह और ऊर्जा के साथ जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि लाए।”
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि यह नववर्ष ओडिशा के लिए प्रगति, सौहार्द और विकास का संदेश लेकर आएगा।
गौरतलब है कि उड़िया नववर्ष को ‘महाविशुभ संक्रांति’ के रूप में भी मनाया जाता है, जो ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत और कृषि परंपराओं से जुड़ा हुआ प्रमुख पर्व है।
(रिपोर्ट: एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.