
भोपाल/नई दिल्ली, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश को एक विशेष सौगात मिली है। महू—जो कि डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली है—से देश की राजधानी नई दिल्ली के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है। यह सेवा डॉ. अंबेडकर की स्मृति को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखी जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी तथा राज्यसभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार के साथ इस ट्रेन सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा—
“बाबासाहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. अंबेडकर नगर – नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करना गौरव का विषय है। यह सेवा न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि डॉ. अंबेडकर की स्मृति को भी सम्मान देगी।”
नई ट्रेन सेवा का विवरण इस प्रकार है:
– ट्रेन नंबर 20156: नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 11:25 बजे प्रस्थान करेगी और कोटा, नागदा, उज्जैन, देवास व इंदौर होते हुए डॉ. अंबेडकर नगर अगले दिन दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 20155: डॉ. अंबेडकर नगर से प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– कुल दूरी: 848 किलोमीटर | यात्रा समय: लगभग 13 घंटे
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि रेल मंत्रालय देशभर में यात्रा को सरल व सुलभ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मध्यप्रदेश सरकार भी राज्य में आधारभूत परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।