तलवार लेकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

रामनगर पुलिस की तत्परता से टला संभावित अपराध, आरोपी से तलवार जब्त

चंद्रपुर, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
शहर के दत्तनगर वार्ड में तलवार लेकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे एक युवक को रामनगर पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से धारदार स्टील की मूठ वाली तलवार भी बरामद की गई है।

यह कार्रवाई 12 अप्रैल 2025 की रात लगभग 8 बजे की है, जब रामनगर पुलिस स्टेशन का अपराध जांच दल (डीबी स्कॉट) नियमित गश्त पर था। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भारत फोम की दुकान के पीछे मुख्य मार्ग पर एक युवक हाथ में तलवार लेकर घूम रहा है और वार्ड में दहशत फैलाने के साथ-साथ किसी आपराधिक वारदात की फिराक में है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेम अमर बोपारे (उम्र 25 वर्ष), निवासी दत्तनगर वार्ड, नागपुर रोड, चंद्रपुर को मौके से हिरासत में लिया और उसके पास से अवैध हथियार जब्त किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 4, 25 और आईपीसी की धारा 135 के अंतर्गत रामनगर पुलिस स्टेशन में प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसिफराजा शेख के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्रवाई में सपोनी देवजी नरोटे, सपोनी उगले, पोहवा पेट्रस सिदाम, शरद कुडे, सचिन गुरनुले, आनंद खरात, प्रशांत शेंद्रे, लालू यादव, मनीषा मोरे, हीरालाल गुप्ता, रविकुमार डेंगले, प्रफुल्ल पुष्पलवार, संदीप कामडी, पंकज थोम्ब्रे, और ब्यूटी साखरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अपराधियों में खत्म हो रहा कानून का डर

आज अपराधों की बढ़ती घटनाएं इस ओर संकेत करती हैं कि अपराधियों में कानून का भय लगातार कम हो रहा है। न्यायालयों से उन्हें आसानी से जमानत मिल जाती है और वे पुनः अपराध की राह पकड़ लेते हैं। ऐसे में कठोर सजा का प्रावधान अत्यंत आवश्यक हो गया है।

कई बार पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में रहती है। भ्रष्ट पुलिसकर्मी धन के लालच में अपराधियों को सुविधाएं देते हैं, जिससे अपराधियों का मनोबल और अधिक बढ़ता है। कई बार राजनीतिक संरक्षण भी अपराधियों को मिला होता है।

जरूरत इस बात की है कि पुलिस प्रशासन पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करे तथा कानून सख्ती से लागू हो। साथ ही, भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि समाज में कानून का भय बना रहे और अपराधियों पर लगाम कसी जा सके।

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading