
चंडीगढ़ से बाइक से लौटते समय फरीदपुर में हुआ हादसा, नींद की झपकी बनी वजह
बरेली, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
फरीदपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में उन्नाव के दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सूरज (उम्र 34 वर्ष) पुत्र शोभा लाल, निवासी बिलसीपुर, उन्नाव और खुर्शीद, पुत्र मौहम्मदीन, निवासी उन्नाव के रूप में हुई है।
दोनों युवक चंडीगढ़ से मोटरसाइकिल (नं. HR 03 AD 5204) के माध्यम से अपने घर उन्नाव लौट रहे थे। सोमवार तड़के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंजा जारत के पास हाईवे पर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक चलाते समय नींद की झपकी आने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क की दूसरी ओर जा गिरे। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुर्शीद को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
फरीदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुधारने और रात्रि में निगरानी बढ़ाने की मांग की है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.