6 वर्षीय बालिका को पुलिस ने 5 घंटे में सकुशल खोज निकाला

सीसीटीवी और लगातार सर्चिंग से मिली सफलता, परिजनों ने जताया आभार

खरगोन, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
पुलिस की सतर्कता और तत्परता से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। शनिवार रात को लापता हुई एक मानसिक रूप से कमजोर 6 वर्षीय बालिका को पुलिस ने महज 5 घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल खोज निकाला। बालिका को खरगोन शहर के संतोषी माता मंदिर रोड स्थित नर्सरी के पास से बरामद किया गया।

घटना का विवरण:
बालिका की मां ने जेतापुर थाने पहुंचकर सूचना दी कि वह ग्राम आदलपुरा थाना गोगांवा की निवासी है और वर्तमान में अपनी दोनों नाबालिग बच्चियों के साथ मामा के घर जेतापुर आई हुई थी। शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे छोटी बेटी ने बाजार से पोहे लाने की जिद की, जिस पर मां ने उसे 20 रुपये देकर भेजा। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास, मंदिरों में चल रहे भंडारों में और मोहल्ले में बच्ची की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

बालिका की मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता दिखाई और तत्काल केस दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन और नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नरेंद्र रावत, एसडीपीओ खरगोन रोहित लाखरे, थाना प्रभारी कोतवाली बी.एल. मंडलोई, थाना प्रभारी मेनगांव पंकज तिवारी और जेतापुर थाना प्रभारी सुदर्शन कुमार के मार्गदर्शन में 10 विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं।

सघन तलाशी अभियान और तकनीकी सहायता:
पुलिस टीमों ने बच्ची के घर से लेकर नाश्ते की दुकान, मोहल्ले की गलियों, मंदिरों, बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों और अन्य संभावित स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और बच्ची की फोटो सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से वायरल की गई।

लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप, कोतवाली की चिता पार्टी को बच्ची संतोषी माता मंदिर रोड पर नर्सरी के पास मिली। बच्ची ने बताया कि वह ढोल-बाजे की आवाज के पीछे-पीछे चली गई थी और रास्ता भटक गई। बाद में मंदिर में भोजन कर वहीं एक बगीचे में सो गई थी। रात में पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर वह जागी और पुलिस ने उसे सुरक्षित रूप से अपने कब्जे में लिया।

बच्ची को चॉकलेट और बिस्किट देकर शांत कराया गया, फिर परिजनों की उपस्थिति में उसका मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई।

पुलिस की अपील:
खरगोन पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नाबालिग बच्चों को कभी भी अकेले बाजार न भेजें। उन्हें हमेशा किसी जिम्मेदार व्यक्ति के साथ भेजें और यदि बच्चा लापता हो जाए तो तुरंत निकटतम पुलिस थाने में सूचना दें।

पुलिस टीम का योगदान:
इस सराहनीय कार्यवाही में एसडीपीओ रोहित लखारे, थाना प्रभारी कोतवाली बी.एल. मंडलोई, थाना प्रभारी मेनगांव पंकज तिवारी, थाना प्रभारी जेतापुर सुदर्शन कुमार, सउनि अनिल तिवारी, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर लोकेश वास्कले, प्रआर विकास पंवार, प्रआर माधव, प्रआर किशोर, आर. मुकेश मंडलोई, आर. रॉबिन यादव, आर. राहुल पाटीदार, आर. तंवर, आर. प्रशांत सहित अन्य स्टाफ और सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट – संजय बाबा यादव

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading