
भोपाल में हुआ उज्जैन जिले के युवाओं का प्रेरणादायक शिविर, सामाजिक बदलाव के लिए मिलेगी ग्रांट
मोकड़ी नागदा, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ‘मेरा गाँव मेरी दुनिया’ संस्था द्वारा उज्जैन जिले के चयनित युवाओं के लिए भोपाल में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को संवैधानिक मूल्यों, वैज्ञानिक चेतना एवं सामाजिक समानुभूति से जोड़ना रहा।
संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा
संस्था की सदस्य प्राची ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रृंखला प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला में युवाओं को यह सिखाया गया कि संविधान के मूल्यों के अनुसार जीवन जीने से समाज की कई समस्याओं का समाधान संभव है।
युवाओं ने विभिन्न सत्रों में भाग लेकर पृथ्वी के निर्माण, वैज्ञानिक सोच, समानता, स्वतंत्रता, भाईचारे और न्याय जैसे संवैधानिक सिद्धांतों को समझा और उस पर चर्चा की।
नेतृत्व की नई परिभाषा
नगर की निशा, जो पहली बार इस श्रृंखला शिविर में शामिल हुईं, ने अनुभव साझा करते हुए कहा –
“श्रृंखला ने मुझे यह सिखाया कि नेतृत्व का मतलब केवल दूसरों को निर्देश देना नहीं, बल्कि स्वयं से प्रश्न पूछना और आत्मचिंतन करना है। मैंने पहली बार संविधान के महत्व को इतनी गहराई से समझा।”
ग्रांट के माध्यम से सामाजिक बदलाव की पहल
कार्यक्रम में शामिल घनश्याम ने बताया कि इस शिविर के दौरान युवाओं ने अपने-अपने गाँव की समस्याओं की पहचान कर, उनके समाधान हेतु योजनाएँ बनाई। प्रत्येक योजना को कार्यान्वित करने हेतु 10 युवा समूहों को ₹6000 की प्रारंभिक ग्रांट दी जाएगी।
अगर ये युवा अपने सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ते हैं, तो उन्हें करियर मार्गदर्शन, युवा क्लब संचालन, और सतत सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।
एक वर्ष में 10 गाँवों में चल रहा संवैधानिक जागरूकता का अभियान
संस्था ‘मेरा गाँव मेरी दुनिया’ द्वारा पिछले एक वर्ष से उज्जैन जिले के 10 गाँवों में युवाओं के साथ संवैधानिक जागरूकता और सामाजिक समावेशन पर कार्य किया जा रहा है। अब तक इस अभियान से 120 से अधिक युवा सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
रिपोर्ट – राधे गुरु
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.