बड़ावदा में हनुमान जयंती पर कवि सम्मेलन ने जमाया रंग

रात दो बजे तक श्रोता रहे मंत्रमुग्ध, कवियों ने किया मनोरंजन

बड़ावदा, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
शनिवार को बड़ावदा कृषि उपज मंडी प्रांगण पर हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन ने एक अलग ही रंग जमा दिया। इस कार्यक्रम में मालवा, निमाड़, राजस्थान और गुजरात के कई प्रसिद्ध कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम देर रात दो बजे तक चला, और श्रोता देर तक कवियों के ठहाकों और हास्य से गुदगुदाते रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसे कवियत्री मोनिका हठेली भुज (गुजरात) ने प्रस्तुत किया। उनकी कविताओं ने श्रोताओं को सोचने पर मजबूर किया, खासतौर पर उनकी रचना “पिता की मुट्ठी में जान होती है, जिसकी बेटी जवान होती है, जिधर हाको चली जाती है बेटियां बेजुबा होती है…” पर उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियां बजाईं।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजकुमार बादल (भीलवाड़ा) ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए एक राजस्थानी गीत प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कहा, “बाबूजी बेमतलब गोड़ा तोड़ रिया, भारत ने कुन तोड़िया, जो थे बेमतलब जोड़ रिया…”

हास्य कवि जानी बैरागी ने लगभग पौन घंटे तक अपनी कविताओं का पाठ किया और उनकी मशहूर रचना “ऐसा नहीं है कि तेरे जाने से आसमां फट गया, यह तो एक हादसा था जो घट गया…” श्रोताओं से जबरदस्त दाद बटोरी।

मुकेश इटारसी ने कई मजेदार पैरोडी गीत प्रस्तुत किए, जैसे “संबंधों को यार निभाना पड़ता है, कभी कभी बीवी के पैरों को दबाना पड़ता है…” इन गीतों पर श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए।

वीर रस के कवि शुभम स्वराज (सांवेर) ने देशभक्ति से जुड़े गीत प्रस्तुत किए, जो श्रोताओं के जोश को और बढ़ा गए। वहीं संजय खत्री (बेटमा) ने अपनी व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं को हंसी से लोटपोट कर दिया।

कवि सम्मेलन का समापन प्रवीण अत्रे (खरगोन) की व्यंग्य कविता के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने स्कूल यात्रा के दौरान की मजेदार घटनाओं को साझा किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना राजेंद्र कुमावत, उपाध्यक्ष रशीद पठान, जिला योजना समिति सदस्य अनिल अवस्थी, पार्षद प्रकाश मालवीय, हनुमान जयंती मेला समिति अध्यक्ष कैलाश पटेल, सचिव घनश्याम भट्ट, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इन सभी ने कवियों को केसरिया दुपट्टामाला पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन शिरीष सकलेचा ने किया और आभार व्यक्त राजेंद्र कुमावत (अध्यक्ष प्रतिनिधि) ने किया।

रिपोर्ट – आलोक शर्मा


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading