खेलों में करियर का सुनहरा अवसर : “खेलों बढ़ो अभियान” के तहत छात्र-छात्राएं हुए जागरूक

 

खरगोन, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।

खरगोन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे “खेलों बढ़ो अभियान” के अंतर्गत जिले में छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति जागरूक करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस अभियान का पहला चरण 12 अप्रैल को आदित्य विद्या विहार हायर सेकंडरी स्कूल, खंडवा रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला खेल अधिकारी पवी दुबे के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत खरगोन ब्लॉक समन्वयक जितेन्द्र हिरवे द्वारा की गई। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को “खेलों बढ़ो अभियान” की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें इस योजना से जुड़कर उत्कृष्ट खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विभागीय कोचों ने भी विभिन्न खेलों की जानकारी दी और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। बास्केटबॉल कोच उच्छम सिंह रावत, एथलेटिक्स कोच श्रीमती ज्योति बाला रावत, योग गुरु भानुप्रताप दंसौदी एवं हॉकी कोच राकेश अंथनकर ने अपने-अपने खेलों की बारीकियों से छात्रों को परिचित कराया और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि खरगोन स्टेडियम में वर्षभर हॉकी, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, मल्लखंब, और योगा का नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है।

कार्यक्रम में स्कूल के खेल शिक्षक यज्ञदत्त वर्मा, सेगांव समन्वयक रितिक भालसे और स्वाति शर्मा भी उपस्थित रहे।
अंत में स्कूल प्राचार्य अमन संचाग ने अभियान की सराहना करते हुए खेल विभाग एवं प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।


 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading