
10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बनाई गई कार्ययोजना
शाजापुर, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाजापुर के तत्वावधान में 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को लेकर आज सुबह 10:30 बजे नवागत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आनंद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय शाजापुर के न्यायाधीशों के साथ ऑफलाइन बैठक तथा तहसील शुजालपुर के न्यायाधीशों के साथ ऑनलाइन (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। श्री तिवारी ने कहा कि लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का निपटारा कर पक्षकारों को त्वरित न्याय का लाभ दिलाया जाना प्राथमिकता है। उन्होंने सभी न्यायाधीशों को निर्देशित किया कि न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों की पहचान कर अभी से पक्षकारों को सूचित किया जाए और प्रीसिटिंग कराई जाए।
बैठक में बताया गया कि लोक अदालत में चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्लेम, विद्युत अधिनियम से संबंधित अपराध, वैवाहिक विवाद, भरण-पोषण, सिविल एवं राजस्व संबंधी मामले, भू-अर्जन से जुड़े प्रकरण, श्रम विभाग, बीएसएनएल, जलकर आदि के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का समाधान आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती नमिता बौरासी ने बताया कि सभी न्यायालयों से संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेजे जाएंगे और संबंधित थानों को नोटिसों की तामील सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए जाएंगे। क्लेम प्रीसिटिंग भी कराई जाएगी ताकि समझौते की संभावना को बढ़ाया जा सके।
बैठक के अंत में विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी, नेशनल लोक अदालत, शाजापुर श्री अंजनी नंदन जोशी ने सभी न्यायाधीशों से अपील की कि 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार नोटिया, श्री गिर्राज प्रसाद गर्ग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती प्रेगलता जितेन्द्र गोयल, सुश्री अनुष्का शर्मा, श्री सतीश कुमार शुक्ला, श्री धीरज आर्य तथा शुजालपुर के न्यायाधीशगण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.