
मक्सी, 13 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
शाजापुर जिले के मक्सी नगर में हनुमान जन्मोत्सव की भव्य धूम रही। नगर के प्रमुख मंदिरों में दिनभर भजन-कीर्तन, चोला श्रृंगार, महाआरती और भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं ने संकटमोचन हनुमान जी के प्रकट दिवस को भक्तिभाव से मनाया।
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हुआ दिव्य श्रृंगार
प्रसिद्ध शिव मंदिर परिसर स्थित दक्षिण मुखी महावीर हनुमान मंदिर में प्रातः कालीन पूजन में पंडित नितेश गिरी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी का भव्य चोला श्रृंगार किया गया। इसके उपरांत हुई महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें हरिनारायण भावसार, फतेह सिंह देवड़ा, पुरुषोत्तम भावसार, ईश्वर सिंह लोधी, राधेश्याम देवड़ा, नरसिंह लोधी, दुलची लोधी आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
विभिन्न स्थानों पर जन्मोत्सव की धूम
- झनेश्वर महादेव मंदिर में स्थित वीर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर भक्तों को दिव्य दर्शन कराए गए।
- लायंस क्लब अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सेंगर, लल्लन भाई, मुकेश सर्वा, कैलाश ठेकेदार, अरुण लोधी सहित अन्य भक्तों ने मिलकर उत्सव को धूमधाम से मनाया।
- बजरंग मोहल्ला स्थित खेड़ापति सरकार मंदिर, एबी रोड स्थित नगरपति हनुमान मंदिर, रेलवे क्रॉसिंग, फूटा तालाब और कनासिया गांव स्थित बजरंगबली मंदिर सहित कई स्थानों पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
पंडित रमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में नगरपति हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
सुख-समृद्धि की कामना के साथ समापन
प्राचीन शिव मंदिर मठ स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आरती के पश्चात देश, प्रदेश एवं नगर की सुख-समृद्धि, शांति, और कल्याण की कामना के साथ श्रद्धालुओं ने हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर मक्सी नगर भक्ति, उल्लास और श्रद्धा की भावनाओं से सराबोर रहा।
रिपोर्ट: पिंटू सिंह देवड़ा
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.