वीर मुद्रा में भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले हनुमान, भगवा ध्वजों से पटा मार्ग, तोपों से हुई पुष्पवर्षा

हनुमान यात्रा में सरकार का रूप देख छलक उठीं भक्तों की आंखें, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

इंदौर, 11 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)। वीर बगीची तीर्थधाम क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय जन्मोत्सव महोत्सव के दूसरे दिन वीर अलीजा सरकार ने वीर मुद्रा में नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिए। प्रभु का गदा एवं संजीवनी पर्वत धारण किया स्वरूप देखते ही भक्तों की आंखें श्रद्धा से नम हो गईं। मार्ग भगवा ध्वजों से पट गया और तोपों से पुष्पवर्षा की गई।हनुमान यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग श्रद्धालु सम्मिलित हुए। 15 फीट ऊँचे रथ पर विराजमान वीर अलीजा सरकार ने जब नगर भ्रमण प्रारंभ किया तो जगह-जगह पुष्पवर्षा, भजन, झांकियां और सामाजिक संदेशों के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया।

सामाजिक संदेशों से युक्त भव्य आयोजन
यात्रा की शुरुआत प्रातः 6 बजे कैलाश मार्ग स्थित वीर बगीची से हुई। इस दौरान 101 श्रद्धालुओं ने रथ को रस्सियों से खींचकर प्रभु के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की। रथ के साथ चल रहे श्रद्धालु जल, पर्यावरण, स्वच्छता, ट्रैफिक नियमों और सामाजिक सरोकारों के संदेश देती तख्तियां लेकर चल रहे थे।

3 किलोमीटर लंबे मार्ग में 150 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा मंच बनाकर यात्रा की अगवानी की गई। नगर निगम के सफाई मित्रों के साथ-साथ भक्त मंडल के 25 सदस्यों ने सफाई व्यवस्था संभाली।

भजनों की गूंज और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
श्री श्याम बैंड द्वारा सजीव संगीत की प्रस्तुति दी गई और हनुमान पथक दल के नगाड़ों ने श्रद्धालुओं में जोश भरा। जय हनुमान, जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। भजन गायक द्वारकामंत्री एवं पीयूष भावसार ने “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, हनुमान आएंगे…” जैसे भजनों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।यात्रा में राम दरबार, अशोक वाटिका, राम-केवट संवाद और अन्य पौराणिक प्रसंगों पर आधारित छह झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। यात्रा में 10 घोड़े भी सम्मिलित थे और प्रचार वाहन, बैंड-बाजे व महिला मंडलियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।आकर्षक श्रृंगार एवं आयोजन की परंपरा
वीर अलीजा सरकार का आकर्षक श्रृंगार विदेशी फूलों से किया गया था। गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंदजी महाराज ने बताया कि यह हनुमान यात्रा ब्रह्मलीन ब्रह्मचारी कैलाशानंदजी, ओंकारानंदजी एवं प्रभुवानंद सद्गुरुदेव के आशीर्वाद से निकाली गई है। वर्ष 2011, 12 व 13 में भी इसी स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी, इस वर्ष उसी परंपरा को पुनर्जीवित किया गया।
यात्रा का मार्ग व समापन
यात्रा वीर बगीची से प्रारंभ होकर अंतिम चौराहा, बड़ा गणपति, गौराकुंड, सीतलामाता बाजार, नलिया बाखल, इतवारिया बाजार, मारवाड़ी स्कूल होते हुए पुनः बगीची पहुंचकर संपन्न होगी। समापन पर भक्तों को अभिमंत्रित रक्षा सूत्र वितरित किए जाएंगे।
12 अप्रैल को विशेष आयोजन
शनिवार, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर वीर अलीजा सरकार का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा तथा राजभवन थीम पर दरबार सजाया जाएगा। प्रातः 6 बजे से दर्शन-पूजन की व्यवस्था रहेगी। सायं 5 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा, जो अंतिम भक्त तक जारी रहेगा।


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading